आईपंथ के धर्मगुरू ने काग परिजनों को संवेदना देने पहुंचे सरथुर बाली

image 48

पाली :बाली सोताला के सरथुर गांव में आईपंथ के धर्म गुरु श्री माधवसिंह दीवान ने कहा कि भारत के तिरुपति, साऊथ, दक्षिणी भारत मारवाड़, मध्यप्रदेश, में बने आईं माता जी मन्दिर सभा भवन अब बनाना है अयोध्या में जमीन लेकर आईं माता मन्दिर दीवान चेन्नई से एयरपोर्ट से जोधपुर से गत दिनों में 15दिवशीय चेन्नई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर बाली सोताला के सरथुर काग परिवार के उद्योगपति पेमाराम काग कि स्व माताजी श्रीमती गंगा बाई के निधन पर संवेदना देने पहुंचे।

इस मौके पर समाज को संबोधित करते हुए उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं बाली सोताला, विजोवा पाली बिलाड़ा धाम, नाडोल रानी रायपुर देसुरी दादाई माताजी वाडा मारवाड़ जंक्शन सभी परगनाओ सोताला के करीब 70गांवो के कोटवाल जमादारी एवं पंचगणों संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित समाज विकास सामाजिक धार्मिक शिक्षा सहित धर्म गुरु ने सीरवी समाज के महानुभावों स्वजातीय महानुभावों ने धर्म गुरु से आशीर्वाद लिया।

काग परिवार को संवेदना दी। इस मौके पर समाज के कोटवाल जमादारी एवं पन्ना लाल माताजी वाडा, धनाराम लालावत बिलाडा धाम, हरजीराम काग आन्ध्र प्रदेश चेनाराम चौधरी पुर्व सरपंच, गणपतलाल एडवोकेट, फुआलाल पुर्व प्रधान जगाराम चौधरी पुर्व चेयरमैन हेमाराम चौधरी, घीसुलाल गमनाराम चौधरी, चेनाराम, विजोवा जसाराम पाली रुपाराम रानी रायपुर परगना सहित बड़ी संख्या में महानुभाव मौजूद थे। ये जानकारी खेताराम महाराज बाली द्वारा दी गई।

image 48
आईपंथ के धर्मगुरू ने काग परिजनों को संवेदना देने पहुंचे सरथुर बाली 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *