सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे बिजली कटौती से परेशान लोगों की शिकायत सुनने के बजाय जयश्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। यह घटना सुल्तानपुर जिले के सूरापुर बाज़ार की है।
मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के शाहगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में सूरापुर बाज़ार में रुक गए। वहां व्यापार मंडल पदाधिकारियों, व्यापारियों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और सूरापुर विद्युत सब स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने रखा। व्यापारियों ने बिजली आपूर्ति की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया, साथ ही पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने और बिल वसूली की शिकायतें भी साझा कीं।

24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे बिजली, कोई जवाब नहीं
व्यापारियों ने मंत्री से कहा कि कस्बे में 24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे व्यापार और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद मंत्री शर्मा ने न तो कोई स्पष्ट आश्वासन दिया और न ही किसी अधिकारी को निर्देश दिए।

हाथ उठाकर लगाए नारे, फिर रवाना हो गए
शिकायतें सुनने के बाद अचानक मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने दोनों हाथ उठाकर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके साथ मौजूद भीड़ ने भी इन नारों में उनका साथ दिया, और इसके तुरंत बाद मंत्री वहां से अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें मंत्री से समाधान की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें सिर्फ नारे सुनने को मिले। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।