रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुढियारी थाना क्षेत्र (Gudhiyari police station area) के विकास नगर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। वजह थी मोबाइल चलाने को लेकर हुआ विवाद। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पति सुनील जनबंधु काम से घर लौटा था। उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना बनाने की जगह मोबाइल देखने में व्यस्त थी। इसी बात पर सुनील इतना गुस्सा हो गया कि उसने पत्नी को खींचकर बालकनी में ले गया और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
पड़ोसियों ने दी मदद
घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी। गंभीर चोटें आने के कारण महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डीकेएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना को लेकर सुनील जनबंधु के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। गुढियारी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल और सोशल मीडिया की लत
यह घटना एक बार फिर बताती है कि मोबाइल और सोशल मीडिया की लत कैसे लोगों के रिश्तों और जिंदगी पर नकारात्मक असर डाल रही है। छोटी-छोटी बातों पर बड़े विवाद और हिंसक घटनाएं हो रही हैं।