-2 C
Innichen
Sunday, November 24, 2024

विवाहिता की मौत पर रानी थाने में हंगामा करने पर डंडे दिखाकर पुलिसकर्मियों ने लोगों को थाने से बाहर खदेड़े

5 / 100

पाली- विवाहिता के सुसाइड करने पर उसके पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया और रानी थाने में एकत्रित हो गए। उन्होंने फिर से पोस्ट मार्टम करवाने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बल प्रयोग किया। बाद में मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

दरअसल, पाली जिले के नाडोल गांव निवासी 34 साल की गीतादेवी पत्नी सकाराम सीरवी का ससुराल ढारिया (रानी) गांव में है। वह अपने पति के साथ मुम्बई में रहती है। जहां पारिवारिक कलह के चलते उसने 14 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया। मामले में रानी SHO पन्नालाल का कहना है कि मुम्बई में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ और फिर मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष के लोग बॉडी अंतिम संस्कार के लिए गांव ले आए।

image 37
विवाहिता की मौत पर रानी थाने में हंगामा करने पर डंडे दिखाकर पुलिसकर्मियों ने लोगों को थाने से बाहर खदेड़े 2

यहां आने के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार रुकवाया और आरोप लगाया कि मृतका गीता की हत्या हुई है। वे बुधवार को थाने पहुंचे और हत्या की धारा में मामला दर्ज करने और मृतका का पोस्टमार्टम फिर से करवाने की मांग करने लगे। उन्हें समझाया कि FIR 0 नंबर की दर्ज होगी। क्योंकि मामला मुम्बई का है और पोस्टमार्टम भी वहीं से होगा यहां रानी में नहीं हो सकता। लेकिन इस पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और थाने में हल्ला करने लगे। इस पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें थाने से बाहर भेजा। बाद में वे एसडीएम ऑफिस पहुंचे और वहां ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles