📍 त्रिची, तमिलनाडु : तमिलनाडु के त्रिची में भगवान राम का चित्र जलाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
घटना का विवरण
रिपोर्ट के अनुसार, 28 सितंबर को नावलपट्टू पुलिस सीमा के अंतर्गत अयानपुथुर गांव में ऐंधम तमिल संगम की ओर से आसिवगा तिरुमल गाइडेंस फेस्टिवल आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ और शाम 6:00 बजे समाप्त हुआ, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट में बताया गया कि उस रात संगठन के लगभग 5-6 सदस्यों ने भगवान राम को दर्शाने वाले फ्लेक्स बैनर को चप्पलों से पीटा और उसे आग के हवाले कर दिया। बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया। वीडियो में समूह के फेसबुक पेज ऐंधम तमिलर संगम का भी उल्लेख है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बैनर जलाते समय रावणे पोत्री (रावण की जय) के नारे लगाए जा रहे थे।
आरोपी की गिरफ्तारी
त्रिची के साइबर क्राइम मॉनिटरिंग अधिकारी की शिकायत के आधार पर 2 अक्टूबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 192, 196(1)(A), 197, 299, 302, और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 36 वर्षीय अडैक्कलराज को गिरफ्तार किया, जो पुडुक्कोट्टई जिले के विरालिमलई तालुक के कवरपट्टी गांव का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस की चेतावनी
त्रिची जिला पुलिस अधीक्षक सी. सेल्वनागरथिनम ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट पोस्ट करने या साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए या सार्वजनिक शांति को भंग करे।