खाटू श्याम की तीर्थ यात्रा बनी मौत का सफर
जयपुर। खाटू श्याम के दर्शन को निकले एक परिवार की तीर्थयात्रा बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में तब्दील हो गई। जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे में मां और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राहुल (36) पुत्र राम बाबू, उसके छोटे भाई पारूल (32) और मां ललिता देवी के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी थे।
परिवार स्विफ्ट कार में सवार होकर दौसा से खाटू श्याम की ओर जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर घसीटता हुआ कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए।
घायलों का इलाज जारी, हालत गंभीर
हादसे में राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), चार वर्षीय बेटा सात्विक उर्फ कान्हा और एक अन्य रिश्तेदार रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तुरंत निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू हो चुका था।
टायर फटने से हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार
एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक के अनुसार, ट्रक का राइट साइड का टायर फटने से वह बेकाबू होकर सामने से आ रही कार में जा घुसा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खामोशी में बदल गई पुकार
तीर्थयात्रा पर निकले इस परिवार की यह त्रासदी केवल एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है। जयपुर की इस सड़क पर पसरी खामोशी अब एक मां और उसके दो बेटों की आखिरी पुकार में बदल चुकी है।