-2 C
Innichen
Wednesday, March 12, 2025

सूरत: शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

सूरत। गुजरात के सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए सूरत, नवसारी और बारडोली फायर ब्रिगेड टीम के अलावा हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया से ओएनजीसी, कृभको, एएमएनएस, एनटीपीसी, रिलायंस और कलर टैक्स कंपनियों की फायर सेफ्टी टीमें भी जुटी हुई हैं।

16 घंटे से ज्यादा समय बीता, आग पर काबू नहीं

सूरत फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर बसंत परीख ने बताया कि मार्केट की दुकानों में सिंथेटिक कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। इसके चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। लगातार 16 घंटे तक जलने से बिल्डिंग गर्म हो गई है और धुआं पूरी तरह भर चुका है।

834 दुकानों वाला मार्केट जलकर खाक

शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में कुल 834 दुकानें हैं। मंगलवार को मार्केट की बेसमेंट में आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया था, लेकिन बुधवार को जब मार्केट खुलने से पहले अंदर से धुआं निकलता दिखा, तो आग दोबारा फैल गई। इस आग ने पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

500 करोड़ रुपये तक के नुकसान का अनुमान

सूरत शहर के कपड़ा बाजार संगठन के प्रमुख कैलाश हाकिम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस मार्केट में 500 से ज्यादा दुकानें हैं। अनुमान है कि एक दुकान में 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक का माल होता है। इस हिसाब से इस भीषण आग से अब तक करीब 500 करोड़ रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आग पर काबू पाने में 8 से 10 घंटे और लग सकते हैं। जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, तो दुकानें बंद थीं, जिससे उन्हें शटर और खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसना पड़ा।

दुकानदारों के लिए भारी नुकसान

कैलाश हाकिम ने बताया कि इतनी भीषण आग लगने के कारण पूरा बाजार स्ट्रक्चरल डैमेज का शिकार हो गया है। आग बुझाने में कठिनाई इसलिए हुई क्योंकि शटर बंद होने से दमकलकर्मियों को अंदर पहुंचने में वक्त लगा।

एक व्यक्ति की मौत, कई लोग निकाले गए बाहर

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हालांकि, उस समय आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन बुधवार शाम को आग दोबारा भड़क उठी और अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए इसे पूरी तरह बुझाने में अभी और समय लग सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles