-2 C
Innichen
Saturday, May 10, 2025

गोगामेड़ी में सुखदेव सिंह की अष्टधातु की मूर्ति का अनावरण

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर “गोगामेड़ी स्मृति संकल्प” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान गोगामेड़ी की अष्ट धातु से बनी आदम कद मूर्ति का अनावरण किया गया। इसके बाद प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही, प्रतिवर्ष 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक गोगामेड़ी स्मृति सप्ताह मनाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम में सुखदेव सिंह के योगदान पर चर्चा

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई, जिसमें उत्तर भारत के 16 राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का गोगामेड़ी परिवार ने स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के बाद गायिका विक्रांत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर जोशीला गाना प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और राजस्थान सरकार के मंत्री राजयवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए गोगामेड़ी के हत्याकांड की एनआईए द्वारा की जा रही जांच पर गोगामेड़ी की पत्नी और राष्ट्रीय करणी राजपूत सेना की अध्यक्ष शीला शेखावत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उन्हें विधिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। लेकिन अगर NIA ने हाथ खड़े किए तो फिर समाज अपनी मजबूती और तेवर दिखा देगा।

‘हमारा समाज बदला लेना भी जानता है’
इस दौरान मंच से वक्ताओं ने कहा की सुखदेव सिंह शेखावत ने हमेशा गरीबों और पिछड़े लोगों की ना सिर्फ सेवा की बल्कि उनकी आवाज बने। वे जीवन के अंतिम समय तक पीड़ितों की सेवा करते रहे। भले ही कातिलों ने उनके शरीर को मार दिया हो लेकिन उनके विचार हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे।

सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि उनकी पहली बरसी पर जिस प्रकार देश भर से आए सभी समाज के लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाया है। वे सदैव उनकी आभारी रहेंगी उन्होंने आगे कहा कि हमारा समाज बदला लेना भी जानता है। सर्व समाज आज एक है और सुखदेवसिंह को न्याय दिलाने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ रहे है और आगे भी इसी तरह एकसाथ लड़ाई लड़ेंगे।

मूर्ति के साथ मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शीला शेखवात

वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जल्द ही एनआईए की जांच में साफ हो जाएगा कि हथियार कहां से सप्लाई हुए थे और हत्याकांड के पीछे मुख्य सूत्रधार कौन है। अभी NIA इसकी जांच कर रही है और कुछ अपराधी सलाखों के पीछे है और जल्द ही बाकी के आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।

मूर्ति के अनावरण में लोगों की भीड़ सिक्योरिटी के लिए जोड़ देते हैं गैंगस्टर का नाम

हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आने को लेकर सांसद बृजभूषण ने कहा की लोग आजकल सिक्योरिटी पाने के लिए ही किसी गैंगस्टर का नाम जोड़ देते हैं। यह एक ट्रेंड हो गया है। मामले पर गृहमंत्री अमित शाह की नजर बनी हुई है। जो भी आरोपी फरार है या जिनके भी इस हत्याकांड में लिंक है। वे सब गिरफ्तार होंगे और कानून उन्हें सजा देगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles