22.7 C
Bengaluru
Wednesday, July 2, 2025

Mobile News

spot_img

उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल के मासूम पर हमला

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की खारोल कॉलोनी में 8 साल के एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

खारोल कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हमला

घटना मंगलवार की बताई जा रही है जब हुसैन अली नामक 8 वर्षीय बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था। तभी चार कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चा इधर-उधर भागता रहा, लेकिन कुत्ते लगातार उसे काटते और घसीटते रहे। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर कुत्तों को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हुसैन गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

CCTV में कैद हुआ भयावह दृश्य

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि एक कुत्ते ने हुसैन का हाथ काट लिया और बच्चे ने खुद को बचाने की हर कोशिश की। तभी उसके एक दोस्त ने साइकिल से आकर शोर मचाया, जिससे तीन कुत्ते भाग गए। लेकिन एक कुत्ता फिर से बच्चे पर झपट पड़ा। इसके बाद लोगों ने आकर बच्चे को बचाया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों और परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। परिजनों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles