जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रताप नगर में शुक्रवार देर रात वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना से माहौल गरमा गया। जैसे ही यह खबर फैली, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। हिंदू संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सड़क पर उतरे हजारों लोग, जयपुर-टोंक रोड जाम
शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जयपुर-टोंक रोड पर प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस दौरान पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रिया, कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावाड़िया मौके पर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, “यह सिर्फ एक मंदिर पर हमला नहीं, बल्कि समाज में अशांति फैलाने की साजिश है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।”
व्यापारियों ने बाजार किए बंद, माहौल तनावपूर्ण
घटना के विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग करते रहे। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, 12 घंटे का अल्टीमेटम
जयपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा, “यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।”

पुलिस-प्रशासन की अपील, शांति बनाए रखने की सलाह
तनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि जल्द ही मूर्ति पुनः स्थापित की जाएगी।
फिलहाल, जयपुर-टोंक रोड पर यातायात बाधित है और पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है। 🚨