सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले की यूट्यूबर लीला साहू ने गांव की जर्जर सड़कों को लेकर आवाज उठाई, लेकिन सांसद राजेश मिश्रा के जवाब ने मामले को सियासी रंग दे दिया। लीला साहू नौ महीने की गर्भवती हैं और सड़क की खराब हालत के कारण अस्पताल पहुंचना उनके लिए जोखिम भरा हो गया है।

दलदल बनी सड़कें, खतरे में लीला की जान
लीला साहू पिछले एक साल से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपील करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें कीचड़ भरी सड़कों पर चलने में हो रही परेशानियों को दिखाया गया है। वीडियो वायरल होते ही मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया।

सांसद का जवाब- डिलीवरी की तारीख बता दें
सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लीला की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह मुझे डिलीवरी की तारीख बता दें, हम एक सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा देंगे।” उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

मंत्री ने कहा- हर मांग के लिए नहीं है बजट
प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विभाग के पास हर मांग को पूरा करने के लिए बजट नहीं होता। सड़क निर्माण की प्रक्रिया जटिल है और इसमें समय लगता है। दोनों नेताओं के बयानों को लेकर जनता और सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी जा रही है।