मोबाइल न्यूज़ / बेंगलूरूः अखिल भारतीय आँजना महासभा माउंट आबू की प्रेरणा से श्री राजाराम आँजणा पटेल संघ बैंगलोर के तत्वाधान में पूरे कर्नाटक समाज की आँजणा पटेल समाज की संस्थाओ के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियो ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया। पूरे कर्नाटक से आँजणा पटेल समाज के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मोटिवेशन के लिए प्रवक्ताओं के तौर पर, प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र जोधपुर, बीडीओ सांवलाराम जोधपुर, मोहनलाल मालवी इसरो बेंगलुरू, सांवलाराम जी।
भारतीय वायुसेना, श्रीमती मेनका पटेल केइएस. डॉक्टर पुनीत पटेल बेगलुरु, शिक्षा प्रभारी हरीश चौधरी उडुपी, सीए, सुरेश के. सीए, भवानी आर. चौधरी, सीए, चंदन पटेल, सीए, वागाराम जी. इत्यादि ने बच्चों को अपने-अपने कोर्स में मोटिवेट किया। मंच संचालन मनीषा पटेल एवं नारायणी पटेल ने किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मैनेजमेंट पटेल समाज के उच्च शिक्षित युवाओं के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बहुत ही रूचि लेकर वक्ताओं को सुना एवं अपने डाउटस क्लियर किए।
इस कार्यक्रम की शानदार सफलता को देखकर, आँजना पटेल समाज को बड़ा ही गर्व महसूस हुआ कि आज का हमारा युवा वर्ग बहुत ही जागरुक एवं मोटिवेट है। समाज के होनहार बच्चो ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और हमारी सनातन संस्कृति को जीवंत किया। श्री राजाराम आँजना पटेल समाज बेंगलुरु ने सबका स्वागत किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला एवं सफल आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग के लिए धन्यवाद किया।