कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार को लेकर कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं और अमेरिका में उनकी सर्जरी होनी है। यह सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि, अभिनेता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे बीमार हैं और इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन यह बीमारी कैंसर नहीं है। उनकी बीमारी का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल अभिनेता शिव राजकुमार की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर आई है कि अमेरिका में उनकी सर्जरी सफल रही है।
निकाला गया कैंसरग्रस्त पित्ताशय
पीटीआई के अनुसार, अमेरिका में सर्जरी के दौरान अभिनेता का कैंसरग्रस्त पित्ताशय निकाला गया है। इसके स्थान पर उनके शरीर में एक कृत्रिम पित्ताशय लगाया गया है। यह सर्जरी अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में की गई थी। सर्जन डॉ. मुरुगेश मनोहरन ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अभिनेता की आंत का इस्तेमाल करके कृत्रिम पित्ताशय बनाया गया और लगाया गया।
परिवार की तरफ से जारी किया गया बयान
अभिनेता के परिवार ने भी उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है। परिवार ने कहा, “हमें यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि बुधवार को उनकी सर्जरी सफल रही और अब वे स्थिर हालत में हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।” बयान में यह भी बताया गया कि कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा और शिव राजकुमार की पत्नी गीता भी सर्जरी के दौरान उनके साथ थे। उल्लेखनीय है कि मधु बंगरप्पा और गीता भाई-बहन हैं।
प्रशंसकों का जताया आभार
अभिनेता के परिवार ने उनके प्रशंसकों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने लगातार अभिनेता के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। परिवार ने यह भी कहा कि अभिनेता फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।