दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शालीमार बाग स्थित जैन मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैन समाज के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है और मुख्यमंत्री को समाज की बात सुननी चाहिए।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस तरह के धार्मिक मामलों का समाधान बुलडोजर से नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “ये आपकी विधानसभा शालीमार बाग का जैन मंदिर है और आपको इन लोगों की बात सुननी चाहिए। कुछ दिन पहले भी आपके एक मंत्री ने धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी और अब जैन समाज के साथ ये व्यवहार हो रहा है।”
जैन मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध
सौरभ भारद्वाज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शालीमार बाग के जैन मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। जैन समाज के जनरल सेक्रेटरी राजेश जैन ने कहा कि मंदिर परिसर में पहले से एक ग्रिल बनी हुई थी, जिसे विभाग के आग्रह पर हटा दिया गया था, लेकिन फिर भी विभाग बुलडोजर लेकर आ गया।
‘हम जैन मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे’
राजेश जैन ने बताया कि “हम हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि हमें चार-पांच दिन का समय दे दिया जाए ताकि हम स्वयं इसे हटा सकें। इसके बावजूद प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है। हमें चाहे गिरफ्तार करें या जान से मारें, हम ये बुलडोजर नहीं चलने देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर बीजेपी सरकार जैन समाज के मंदिर पर इस तरह अत्याचार करेगी, तो हिंदू और जैन समाज दोनों खामोश नहीं बैठेंगे। हम मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे।”
‘प्रशासन से सिर्फ 4 दिन का समय मांगा है’
राजेश जैन ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से केवल चार दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी नेता वोट मांगने यहां आते हैं, लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं हो रही। “हमने दीवार तोड़कर प्रशासन की मदद की थी, लेकिन अब वे पिलर तोड़ने को कह रहे हैं। लाखों का दान यहां लगा है और प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा। हम ये पिलर नहीं तोड़ने देंगे। हमें चाहे गिरफ्तार करो या फांसी दे दो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।”