राजस्थान के ब्यावर की रहने वाली 28 वर्षीय हर्षाली कोठारी ने सांसारिक जीवन और 32 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज को त्यागकर जैन साध्वी बनने का फैसला लिया है। बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में काम करते हुए हर्षाली को सालाना 32 लाख रुपये का पैकेज मिलता था। लेकिन अब वह 2 दिसंबर, 2024 को जैन धर्म की दीक्षा लेंगी।
जीवन का नया अध्याय
हर्षाली का झुकाव बचपन से ही धर्म और अध्यात्म की ओर था। अपने व्यस्त करियर के बावजूद, वे आंतरिक शांति और मोक्ष की तलाश में थीं। उनका कहना है कि जीवन का असली उद्देश्य सांसारिक मोह-माया से परे है।
दीक्षा समारोह
दीक्षा का कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जैन मुनियों और साध्वियों की उपस्थिति होगी। इस दौरान हर्षाली सांसारिक संपत्ति, रिश्ते और भौतिक सुखों का त्याग करेंगी।
हर्षाली 2 दिसंबर को ब्यावर में आचार्य रामलाल जी महाराज के सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेंगी। दीक्षा से पहले अजमेर में उनकी बुआ के घर से वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें जैन समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और हर्षाली का अभिनंदन किया।
कोविड-19 के दौरान मिली प्रेरणा
हर्षाली ने बताया कि चार साल पहले, कोविड-19 महामारी के दौरान, वह आचार्य रामलाल जी महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान जैन परंपराओं और संयमित जीवन से वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने सांसारिक मोह-माया को त्यागने का निश्चय किया।