जयपुर। प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को डुबकी लगाई है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अधिकांश विधायक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी
इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पार्टियों के नेता प्रयागराज में जाकर महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राजस्थान से भी श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला जारी है।
सचिन पायलट का सोशल मीडिया पोस्ट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ स्नान की अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट किया “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान किया। इस पवित्र अवसर पर देश-प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कामना करता हूं।”

प्रमुख नेता महाकुंभ में हो रहे शामिल
महाकुंभ में इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई विधायक, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष भी संगम स्नान कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते संगम तट पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है। देश-विदेश से भक्त यहां आकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।