नई दिल्ली: रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें एलजी वीके सक्सेना ने पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। मंच पर मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा, खुद प्रधानमंत्री की मौजूदगी और समर्थकों से भरा-पूरा मैदान। दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान भगवामय हो गया। भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे बरबस हवा में तैरते रहे। इस बीच राष्ट्रगान हुआ तो जनसैलाब में अप्रतीम अनुशासन देखा गया। फिर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना माइक पर आए और शुरू हुआ शपथ ग्रहण का सिलसिला। परंपरा के अनुसार सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रेखा गुप्ता ने माइक संभाला। फिर एक-एक कर मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

जान लीजिए कौन-कौन बने मंत्री
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिनका नाम मुख्यमंत्री पद की मजबूत दावेदारी में था। प्रवेश वर्मा के बाद आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। बुधवार को विधायक दल की हुई बैठक में इन सभी नामों पर मुहर लगी थी।

शपथ ग्रहण समारोह से बड़ा संदेश
दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कितने ऑप्टिक्स हो सकते हैं, उन सभी पर विचार कर बीजेपी ने चौतरफा संदेश देने में कोई कोताही नहीं की। मंच पर बीजेपी और एनडीए के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों से बीजेपी के मुख्यमंत्री मंच पर दिखे, तो आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण की मौजदूगी भी खास रही।
स्वाति मालीवाल भी मंच पर
इन सबके बीच कैमरे ने एक और चेहरे पर नजर डाली। वो चेहरा बहुत खास है। दरअसल, मंच पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी दिखीं। मालीवाल कभी आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेहद खास हुआ करती थीं, लेकिन सीएम आवास पर ही उनके साथ हुई अमानवीय हरकत के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और आज की तस्वीर ने अलग का संदेश तो बिल्कुल साफ कर दिया – स्वाति अब बीजेपी के बेहद करीब हैं।

मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता
प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) – MBA
प्रवेश वर्मा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से शुरुआती पढ़ाई की, फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बी.कॉम किया और फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली से एमबीए की डिग्री ली।
आशीष सूद (Ashish Sood) – B.Com
आशीष सूद जनकपुरी से विधायक हैं। 2 जून 1966 को जन्मे आशीष सूद मदन गोपाल सूद के बेटे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से बी.कॉम तक की पढ़ाई की। इसी दौरान वह छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े।
मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) – 12वीं पास
राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को बीजेपी का सबसे अमीर एमएलए कहा जाता है। हरियाणा के सिरसा के रहने वाले 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह ने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है। उनके पास 248 करोड़ की संपत्ति है।
रविंद्र इंद्राज सिंह (Ravinder Indraj Singh) – B.A
बवाना से विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था। वह ग्रेजुएट हैं और अब दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं।
कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) – पोस्ट ग्रेजुएट (M.A)
करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने सोशल वर्क में एम.ए किया है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी से विधायक थे, बाद में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली।
पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) – BDS (डेंटिस्ट)
पंकज कुमार सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया, बिहार से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया है। वह विकासपुरी से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं और अब मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।
