राजस्थान का सरकारी कर्मचारी साकुर खान जैसलमेर से गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में रोजगार विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी साकुर खान मांगणियार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी और अन्य खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने उसे उसके कार्यालय से पकड़ा और पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है।
कांग्रेस नेता से रिश्तों की भी जांच
मांगणियार और सीमावर्ती क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच कथित संबंधों की भी जांच की जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने इस राजनीतिक कोण पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सरकार के दौरान वह एक पदाधिकारी का निजी सहायक भी रह चुका है।

पाकिस्तानी संपर्क और बार-बार पाकिस्तान जाना बना शक का कारण
पुलिस जांच में पाया गया कि मांगणियार के मोबाइल में कई पाकिस्तानी नंबर थे और वह इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने यह भी कबूल किया कि वह हाल के वर्षों में कम से कम सात बार पाकिस्तान जा चुका है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और गहरा गईं।
डिजिटल साक्ष्य और बैंक खातों की जांच जारी
SP सुधीर चौधरी ने बताया कि ऊपरी मुख्यालय से अलर्ट मिलने के बाद जांच शुरू हुई। मांगणियार के फोन से कोई सैन्य संबंधी फोटो या वीडियो तो नहीं मिला, लेकिन कई फाइलें डिलीट की गई थीं। उसके नाम पर दो बैंक खाते भी जांच के घेरे में हैं। खुफिया सूत्रों ने दावा किया है कि उसके पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी से संबंध रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जासूसी के मामलों में बढ़ोतरी
साकुर खान की गिरफ्तारी पंजाब और हरियाणा में हाल में हुए कई ISI जासूसी मामलों की कड़ी में है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से अब तक इन राज्यों में कम से कम सात संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, मालेरकोटला और हिसार से गिरफ्तार लोग और बठिंडा सैन्य स्टेशन के कर्मी शामिल हैं।