पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव में पटाखा फैक्टरी में हुआ भीषण हादसा
पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव में गुरुवार देर रात एक पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 20 मजदूर मलबे के नीचे दबे हुए हैं। फैक्टरी में कुल 40 लोग काम कर रहे थे। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।

बड़े स्तर पर बनते थे पटाखे, फैक्टरी में था भारी विस्फोटक
यह फैक्टरी आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने का काम करती थी। डीएसपी जसपाल सिंह ने जानकारी दी कि फैक्टरी में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था, जो देर रात हुए धमाके के बाद आग की चपेट में आ गया। धमाके की आवाज़ से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
रात 1.30 बजे हुआ धमाका
प्रत्यक्षदर्शी वर्कर अरुण के अनुसार, रात करीब 1.30 बजे सभी मजदूर सो रहे थे, तभी आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही पलों में जोरदार धमाका हो गया। 15 मजदूर किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 25 के करीब मजदूर अंदर ही फंसे रह गए। रात होने और सीमित संसाधनों के कारण राहत कार्य में देरी हुई।
घायलों को बठिंडा एम्स में किया गया भर्ती
घायलों को तुरंत बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल में भेजा गया है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार राहत कार्य कर रही है। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।