सैफ के बेटे तैमूर और जेह के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा खास नोट, करीना कपूर ने शेयर किए मुलाकात
बॉलीवुड के दिग्गज कपूर परिवार की ओर से महान अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती को खास अंदाज में मनाया जाएगा। इसके लिए कई सिनेमाघरों में ‘शो मैन’ राज कपूर की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कपूर परिवार 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाएगा। इसके लिए वे जी-जान से जुटे हैं। बुधवार को कपूर परिवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने दिए ऑटोग्राफ
इस दौरान करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर समेत कपूर परिवार मौजूद रहा। परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज कपूर से जुड़ी यादें साझा कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि मैं तीसरी पीढ़ी को भी देखना चाहता था, तो करीना और सैफ ने कहा कि करीना के बेटों तैमूर और जेह भी आना चाहते थे। हालांकि उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पीएम मोदी ने उन्हें अपना प्यार भेजा। पीएम ने उनके लिए ऑटोग्राफ दिए।
करीना कपूर ने शेयर कीं तस्वीरें
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मुलाकात की एक यादगार तस्वीर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- “हम अपने दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।” कपूर परिवार 13-15 दिसंबर, 2024 तक ‘राज कपूर 100 फिल्म महोत्सव’ मनाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्में दिखाई जाएंगी।
आलिया ने पूछा ये सवाल
इस दौरान आलिया भट्ट ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप गाने सुन पाते हैं। इस पर पीएम ने कहा कि मैं मौका मिलते ही गाना सुनता हूं। पीएम ने इस दौरान कहा कि एक बार मैं चीन में था। वहां कोई आपके पिताजी का गाना गुनगुना रहा था। मैंने उसे रिकॉर्ड करके ऋषि साहब को भेजा था।