📍 मुंबई : धार्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) है, जिसका इलाज चल रहा है। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके कारण उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई थी। हालांकि अब वे धीरे-धीरे ठीक महसूस कर रहे हैं और भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
एजाज खान की पहल
अभिनेता एजाज खान ने प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है। एजाज अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने नेक काम की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
एजाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा:
“अस्सलाम वकेलुम यारो। प्रेमानंद जी, एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला, कभी किसी को भड़काया नहीं। मेरा जी करता है मैं उन्हें मिलो और अगर मेरी किडनी मैच हो जाए, तो मैं उन्हें अपनी एक किडनी देना चाहता हूं। यारों, उनके लिए दुआ करो के ये शख्सियत 100 साल और जिएं और हिंदुस्तान का और हम सबका भला करे। मैं आपसे मिलने जरूर आऊंगा सर।”
अन्य दानकर्ताओं की बातें
प्रेमानंद जी के कई भक्तों ने भी उनकी सेहत में सुधार के लिए अपनी किडनी देने की इच्छा जताई है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी उनके दर्शन करने गए और कहा कि वे उनके लिए कुछ करना चाहते हैं।

राज कुंद्रा ने कहा: “मैं आपको पिछले दो साल से फॉलो कर रहा था। सोशल मीडिया पे तो छाए हो आप और जो मतलब मैं जब आ रहा था यहां पे सोच रहा था कि मैं क्या पूछूं सब एक सवाल पूछते हैं कुछ पूछना चाहिए, तो जो भी सवाल मेरे मन में आ रहा था अगले दिन उसका आंसर मिल रहा था। आपके जरिए इंस्टाग्राम पर।