-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

PM Modi in Uttarakhad: पार्वती कुंड में पूजा, गूंजी गांव का दौरा, पीएम मोदी ने किया आदि कैलाश का दर्शन

PM Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं| गुरुवार को पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा की हैं| वहीं, गूंजी गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे| अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में करोड़ों की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे| इस बीच पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे|

उत्तराखंड जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है| इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा| मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा| मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं|

पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में की पूजा
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के आध्यात्मिक पार्वती कुंड में पूजा की| इस दौरान पीएम मोदी स्थानीय और पारंपरिक वेशभूषा पहने हुए नजर आए हैं|

गुंजी गांव के लोगों, सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलेंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में लोगों से बातचीत करेंगे| इस बीच स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जाएगा| इसके अलावा पीएम मोदी सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भी मिलेंगे|

सीएम धामी ने किया स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया| उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री का ये दौरा ऐतिहासिक है जो प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्रदान करेगा और सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा|’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles