नवरात्रि पर जीएसटी कटौती के बाद भविष्य में और राहत के संकेत
नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़ी कटौती का तोहफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य में और टैक्स कटौती का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स का बोझ और कम होता जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करते हुए कहा कि 2014 में एक लाख रुपये की खरीदारी पर करीब 25 हजार रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर 5-6 हजार रुपये रह गया है।
पीएम मोदी का जीएसटी सुधार पर बयान
पीएम मोदी ने कहा कि देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है और यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू कर आर्थिक मजबूती की दिशा में कदम उठाया गया था और 2025 में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के जरिए टैक्स में और सुधार होंगे।
रोजमर्रा की चीजें और वाहन हुए सस्ते
पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 में एक हजार रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था, जो 2017 में घटकर 50 रुपये हुआ और 22 सितंबर के बाद अब सिर्फ 35 रुपये देना होगा। टूथपेस्ट, तेल और शैंपू जैसे सामान पर पहले 31% टैक्स लगता था, जो अब घटकर 5% रह गया है।
ट्रैक्टर और वाहनों पर टैक्स में भी बड़ी राहत मिली है। पहले ट्रैक्टर पर 70 हजार रुपये से अधिक टैक्स देना पड़ता था, जो अब 30 हजार रुपये रह गया है। थ्री व्हीलर पर टैक्स 55 हजार रुपये से घटकर 35 हजार रुपये हो गया है। जीएसटी कम होने से स्कूटर 8 हजार और मोटरसाइकिल 9 हजार रुपये सस्ते हो गए हैं।
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले टैक्स की लूट मची हुई थी और जनता को टैक्स के बोझ तले दबाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 2 लाख रुपये तक की आमदनी इनकम टैक्स से मुक्त थी, जबकि आज 12 लाख रुपये तक टैक्स फ्री है। इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट के कारण लोगों को ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं और पिछली सरकार की नाकामियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार लगातार टैक्स में राहत देने और महंगाई कम करने की दिशा में काम कर रही है