23.2 C
Bengaluru
Monday, October 13, 2025

Mobile News

spot_img

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, क्या जीएसटी सुधारों पर रखेंगे बात?

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम जीएसटी सुधार लागू होने से पहले देश को संबोधित करेंगे और किसी बड़े ऐलान की भी संभावना है।

22 सितंबर से सस्ती होंगी 375 वस्तुएं

माल एवं सेवा कर में कटौती सोमवार यानी 22 सितंबर से लागू होगी। रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए नवरात्रि के पहले दिन से दरें कम करने का निर्णय लिया है।

रोजमर्रा की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक मिलेगा लाभ

घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। टीवी, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उत्पादों पर भी कीमत में कटौती का असर दिखेगा। कई एफएमसीजी कंपनियों ने पहले ही अपने उत्पादों की कीमत घटाने की घोषणा कर दी है।

दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर राहत

अधिकांश दवाओं, फॉर्मूलेशन, ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट जैसे मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है। इससे आम आदमी को दवाएं सस्ती मिलेंगी। सरकार ने दवा दुकानों को निर्देश दिया है कि वे जीएसटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एमआरपी में बदलाव करें या कम कीमत पर दवाएं बेचें।

सीमेंट पर जीएसटी में कमी से घर बनाने वालों को फायदा

सीमेंट पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। इससे घर बनाने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और निर्माण कार्य की लागत कम होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles