फलोदी। राजस्थान के ब्यावर में युवक को डंपर से उल्टा लटकाकर पीटे जाने की घटना के बाद अब फलोदी में एक युवक के साथ अमानवीय बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
लड़की से बातचीत के चलते दी दर्दनाक सजा
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक पर आरोप है कि वह एक लड़की से बातचीत करता था, इसी को लेकर आरोपियों ने उसे किडनैप कर लिया। युवक को सुनसान रेतीले इलाके में ले जाकर पहले उसके कपड़े उतारे गए, फिर हाथ-पैर बांध दिए गए और बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जबरन पेशाब पिलाने का प्रयास किया।
मतोड़ा थाना क्षेत्र में हुई वारदात
यह दिल दहला देने वाली घटना मतोड़ा थाने के लाखेटा के पास की बताई जा रही है। पीड़ित युवक ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मतोड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जोधपुर में भर्ती, हालत गंभीर
गंभीर हालत में युवक को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसके जल्द ठीक होने की संभावना कम है।