20.7 C
Bengaluru
Saturday, October 11, 2025

Mobile News

spot_img

महाराष्ट्र-गुजरात में पश्चिम एक्सप्रेस के डिब्बे दो बार अलग, यात्रियों में दहशत

मुंबई: महाराष्ट्र और गुजरात में रविवार को एक घंटे के भीतर बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस के डिब्बे दो बार अलग हो गए। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है और न ही ट्रेन के संचालन पर गंभीर असर पड़ा।

पहली घटना वनगांव-दहानू के बीच

अधिकारियों के मुताबिक पहली घटना दोपहर 1:19 बजे महाराष्ट्र के वनगांव और दहानू स्टेशनों के बीच हुई। डिब्बों को दोबारा जोड़ने के लिए ट्रेन को लगभग 25 मिनट तक रोका गया। तकनीकी टीम द्वारा मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

दूसरी घटना गुजरात के संजन स्टेशन पर

दूसरी घटना दोपहर 2:10 बजे गुजरात के संजन स्टेशन के पास हुई। इसके बाद वलसाड से कैरिज एंड वैगन कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। दोपहर 3 बजे वलसाड से एक लोकोमोटिव इंजन रवाना किया गया। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को शाम 4:46 बजे दोबारा रवाना किया गया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों बार वही दो एसी कोच अलग हुए जो ट्रेन में 17वें और 18वें स्थान पर थे। निरीक्षण के बाद इन सेकंड एसी कोचों को दो थर्ड एसी कोचों से बदल दिया गया। इसके बाद ट्रेन लगभग चार घंटे की देरी से संजन से आगे बढ़ी।

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि कोच बदलने के दौरान सामान स्थानांतरित करने के लिए 15 कर्मचारियों को लगाया गया। इस दौरान वलसाड मेडिकल एसोसिएशन ने करीब 100 यात्रियों के लिए चाय और नाश्ते की व्यवस्था की। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि डिब्बों के बार-बार अलग होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles