सिवाना: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी लगातार विवादों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायत के बावजूद नेताओं की जुबान फिसल रही है।
सिवाना में विधायक का बयान वायरल
राजस्थान के सिवाना में तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक हमीर सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने माताओं का सिंदूर उखाड़ दिया, इसलिए इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर आलोचना शुरू हो गई है।
पीएम मोदी ने दी थी स्पष्ट चेतावनी
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में साफ तौर पर कहा था कि नेता अनावश्यक बयानबाजी से बचें और वाणी पर संयम रखें। बावजूद इसके भाजपा नेताओं के विवादित बयान सामने आते जा रहे हैं।
पहले भी कई नेता दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी। वहीं हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा था कि “अगर महिलाएं हाथ जोड़कर खड़े होने के बजाय मुकाबला करतीं, तो कम लोग मरते।” यह बयान भी आलोचना का केंद्र बना था।