नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद समर्थकों का हंगामा, स्कूल हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत
झालावाड़ में नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद एसआरजी अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। आक्रोशित समर्थकों ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए आगजनी की। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस की सख्ती से स्थिति के शांत होने की संभावना जताई जा रही है।
स्कूल की दीवार गिरने से अब तक 7 बच्चों की मौत
झालावाड़ में एक स्कूल की दीवार गिरने से अब तक 7 छात्रों की मौत हो चुकी है जबकि 20 छात्र इलाजरत हैं। मृतकों में पायल, हरीश, प्रियंका, कार्तिक, कुंदन, मीना और कान्हा शामिल हैं। घायल छात्रों में शाहीना, मिलन, विशाल, आरती, मुरली मनोहर, बीरमचंद, राजूबाई, अनुराधा, सोनाबाई, मिथुन, बादल, आरती, राजकुमार, अजय, अंजना, विजय, विक्रम, पिंकी, मनीषा और अरविंद का इलाज जारी है। हादसा सुबह 7:40 बजे प्रार्थना के समय हुआ जब कक्षा की दीवार अचानक ढह गई।
स्कूल में कुल 72 बच्चों का नामांकन था और 5 शिक्षक कार्यरत थे। हादसे के बाद स्कूल प्रिंसिपल समेत सभी 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हादसे को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश के जर्जर स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, अन्य राजकीय भवनों की स्थिति और संभावित दुर्घटनाओं की समीक्षा की जाएगी। सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्तों और अन्य अधिकारियों को निर्देश देंगे। बैठक में मुख्य सचिव, सभी एसीएस और सचिवगण भी मौजूद रहेंगे।