-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

Mobilenews : प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के साइंस सेंटर में रोबो गैलरी देखी

Mobilenews : अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात प्रवास के दूसरे दिन बुधवार सुबह अहमदाबाद के साइंस सेंटर पहुंचे। साइंस सेंटर में उन्होंने रोबोटिक गैलरी समेत विभिन्न प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया। साइंस सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने यहां समिट ऑफ सक्सेस पवेलियन का भी उद्घाटन किया।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच साइंस सिटी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री का गरबा से स्वागत किया गया। वाइब्रेंट समिट की सफलता की एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके बाद वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्ष की सफलता का समारोह शुरू हुआ। स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष व सांसद सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, उद्योग मंत्री बलवंत पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह समिट ऑफ सक्सेस है। 300 बिजनेस पार्टनर के साथ समिट के सफर की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री ने गिफ्ट सिटी, धोलेरा जैसा विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट गुजरात को दिया है।

इस अवसर पर जापान के उद्योगपति ने वाइब्रेंट समिट के 20 साल पूरा होने पर बधाई दी। मेक इन इंडिया में जापान पहले नंबर का योगदान देने वाला देश है। कुल एमओयू का 70 फीसदी निवेश गुजरात में हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles