फलोदी : जोधपुर के फलोदी जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। इसमें सैलून में बैठे एक युवक की नाक काट दी गई है। बताया जा रहा है कि वह युवक सैलून में शेविंग करवा रहा था, जहां कुछ लोगों ने आकर उसकी नाक काट दी। पीड़ित युवक का नाम वकील खान है। बताया जा रहा है कि हिंडाल गोल गांव से कैंपर में सवार होकर आए 7 से 8 लोगों ने उसकी नाक काट दी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्यों काटी नाक?
जानकारी मिली है कि यह मामला आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग का है। गंभीर घायल युवक को फलोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। युवक के साथ मारपीट करते हुए आरोपी उसकी नाक काटकर अपने साथ ले गए। यह घटना दोपहर 3 बजे कलरा गांव में हुई है। इस मामले के बारे एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि कलरा गांव निवासी युवक वकील खान शेविंग करवाने आया था, इस दौरान हिंडालगोल गांव से कैंपर में सवार होकर आए 7-8 लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उन से जमकर मारपीट की। इस लड़ाई के दौरान एक आरोपी ने उसकी नाक काट ली और उसे लेकर वहां से चले गए।
तुरंत अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत युवक फलोदी जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और जोधपुर रेफर कर दिया। फलोदी अस्पताल में जमा भीड़ ने बताया कि मामला किसी महिला से जुड़ा हुआ है। पीड़ित के परिवार वालों ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दबाव पुलिस पर दिया जा रहा है। बता दें कि एएसआई को पीड़ित का बयान लेने के लिए जोधपुर भेजा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस ने 3 संदिग्धों को डिटेन किया है।
जल्द होगा मामले का खुलासा
हमले के बाद पीड़ित के चीखने पर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े दो आरोपियों को डिटेन किया गया है। वहीं वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ देवनगर थानान्तर्गत चौपासनी रोड पर पांचवीं पुलिया के पास होटल के कमरे में गुरुवार को एक युवक संदिग्ध हालात में मृत मिला। मुंह से झाग निकलने से पुलिस को अंदेशा है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा।