एक दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी, वीडियो वायरल होने पर मचा था हड़कंप
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लड़की के साथ खुलेआम आपत्तिजनक हरकत करने वाले भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ को जमानत मिल गई है। यह मामला तब सामने आया जब उनकी हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
8 लेन एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड हुआ था वीडियो
मामला मंदसौर जिले के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे का है, जहां मनोहरलाल धाकड़ एक युवती के साथ कार से उतरकर खुले में अशोभनीय हरकत करते नजर आए थे। सीसीटीवी और मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को लेकर बाद में ब्लैकमेलिंग की भी जानकारी सामने आई।
ब्लैकमेल के लिए मांगी गई थी 1 लाख की रकम
सूत्रों के अनुसार, वीडियो को वायरल न करने की एवज में मनोहरलाल धाकड़ से एक लाख रुपये की मांग की गई थी। इस दौरान उन्होंने 20 हजार रुपये नकद में दे दिए, लेकिन बाकी 80 हजार नहीं दे पाने पर वीडियो को वायरल कर दिया गया। यह वीडियो 22 मई को तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
भाजपा ने किया किनारा, पुलिस जुटी जांच में
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को भाजपा का नेता बताया जा रहा है। हालांकि, पार्टी की ओर से बयान जारी कर स्पष्ट किया गया है कि मनोहरलाल धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। इस बीच, मंदसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
वीडियो वायरल करने वालों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने इस पूरे मामले में वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। बताया गया है कि एनएचएआई के छह से अधिक कर्मचारियों पर वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का शक है। पुलिस ने एनएचएआई अधिकारियों को पत्र भेजकर संबंधित कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।

सोशल मीडिया पर हटाए गए कर्मचारियों की चर्चा
वहीं, सोशल मीडिया पर यह भी खबर फैल रही है कि वीडियो से जुड़े तीन कर्मचारियों को हटा दिया गया है। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि एलईडी स्क्रीन पर चल रहे फुटेज को मोबाइल से रिकॉर्ड कर वायरल किया गया था। पुलिस अब वीडियो की आवाज़ के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है।