पंजाब के मोहाली(mohali) से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। शनिवार की शाम सोहाना सैनी बाग के पास 6 मंजिला इमारत गिर गई (6-storey building collapsed)। इस हादसे के मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मलबे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue continues) शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। अधिक खुदाई के कारण 6 मंजिला बिल्डिंग देखते ही देखते धराशायी हो गई। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर पीजी था और तीसरे फ्लोर पर जिम चलाया जाता था। रेसिडेंशियल बिल्डिंग में अवैध रूप से जिन चलाया जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के अलावे प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। प्रत्यक्षदर्शी मलबे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जता रह हैं।