नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में एक महिला नई थार कार खरीदने पर इतनी उत्साहित थी कि उसने शोरूम की पहली मंजिल से ही कार को नीचे कूदा दिया। यह घटना सोमवार शाम की है। महिला ने 27 लाख रुपये की थार कार खरीदी थी और शोरूम के अंदर ही कार की पूजा की गई थी।
हादसा कैसे हुआ
पूजा के दौरान महिला को कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था। इस दौरान उसने गलती से तेज एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार अचानक शीशे से टकराकर करीब 15 फीट नीचे गिर गई। उस समय नीचे एक कर्मचारी भी बैठा हुआ था।
एयरबैग्स ने बचाई महिला की जान
कार गिरते ही उसके एयरबैग्स खुल गए, जिससे महिला की जान बच गई। हादसे में महिला और कर्मचारी विकास घायल हो गए। दोनों को पास के मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
लिस का बयान
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और न ही कोई पुलिस कॉल की गई
