हादसे में 7 की मौत, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी
जयपुर : उत्तराखंड के केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान (37) के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक उत्तराखंड सरकार की ओर से राजवीर सिंह की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
9 महीने पहले शुरू की थी नई पायलटिंग सेवा
लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर्ड राजवीर सिंह पिछले 9 महीनों से आर्यन एविशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए फ्लाइंग कर रहे थे। उन्होंने 14 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद अक्टूबर 2024 में बतौर पायलट नई शुरुआत की थी।

सेना में कार्यरत हैं पत्नी दीपिका, हाल ही में दिए जुड़वां बच्चों को जन्म
राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका चौहान भी भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं और स्वयं भी पायलट हैं। चार माह पहले उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और वर्तमान में छुट्टी पर हैं। यह खबर उनके परिवार और पूरे मोहल्ले के लिए गहरा सदमा बनकर आई है।
परिवार को नहीं मिली स्पष्ट सूचना, प्रशासन भी अनिश्चित
राजवीर सिंह का परिवार जयपुर के शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका क्षेत्र में निवास करता है। जैसे ही हादसे की सूचना फैली, परिचित, रिश्तेदार और मित्र उनके घर पहुंचने लगे। फिलहाल, उत्तराखंड प्रशासन से किसी तरह की स्पष्ट या आधिकारिक जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजन असमंजस में हैं।
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
जयपुर के एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि उन्हें केवल हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “ऐसे हादसों में कई बार लोग बच भी जाते हैं। जब तक उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक किसी की मौत को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।”