Saturday, July 27, 2024
HomePoliticalJNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट की जीत, दलित चेहरा बना अध्यक्ष;...

JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट की जीत, दलित चेहरा बना अध्यक्ष; ABVP को करारी शिकस्त

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव इस बार काफी रोचक रहा। सभी प्रमुख सियासी दलों के छात्र संगठन ने इस चुनाव में भाग लिया था। खास बात यह है कि सभी सीटों पर लेफ्ट का झंडा लहराया है। बता दें कि पहले एबीवीपी सभी सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे-वैसे लेफ्ट का पलड़ा भारी हो गया। अंत में नतीजा 4-0 रहा।

बता दें कि इस बार जेएनयूएसयू के चुनाव में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ था और खास बात यह है कि पिछले 12 साल में पहली बार इतना ज्यादा मतदान हुआ है, जिसका नतीजा ये है कि ABVP और लेफ्ट के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा था लेकिन अब एक बार फिर स्थिति लेफ्ट के ही फेवर में चली गई है।

प्रेसिंडेंट से लेकर वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी की सीट पर लेफ्ट और जॉइंट सेक्रेटरी सभी पर लेफ्ट आगे चल रहा है। कांटे की टक्कर सरीखे लग रहे मुकाबले में अब लेफ्ट पूरी तरह से एबीवीपी पर हावी हो गया था और एबीवीपी का जेएनयू में भगवा लहराने का सपना बस सपना ही रह गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments