जैसलमेर — राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक चरवाहे और उसकी 25 भेड़ों की मौत हो गई। हादसा जैसलमेर-बाड़मेर राजमार्ग पर उस वक्त हुआ जब बाड़मेर से आ रही एक निजी यात्री बस ने भेड़ों के रेवड़ को पीछे से टक्कर मार दी।
बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी बस
सदर थाने के एएसआई मुकेश बीरा के अनुसार, छोड़ गांव निवासी बसीर खान अपने 35 भेड़ों के रेवड़ के साथ रास्ते से लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक निजी बस ने उसे और उसके जानवरों को कुचल दिया।

मौके पर ही मौत, चालक फरार
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस व स्थानीय लोग सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बसीर खान को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
25 भेड़ों की मौत, 10 घायल
हादसे में बसीर खान की मौत के साथ-साथ उसके 35 में से 25 भेड़ों की भी जान चली गई, जबकि 10 अन्य घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।