26.3 C
Bengaluru
Monday, July 7, 2025

Mobile News

spot_img

इजरायल ने ईरान पर फिर किया हमला, न्यूज स्टूडियो में मचा हड़कंप

तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच बीते चार दिनों से जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने सोमवार को ईरान की राजधानी में स्थित सरकारी न्यूज चैनल के स्टूडियो को निशाना बनाया। यह हमला उस समय हुआ जब चैनल पर लाइव प्रसारण चल रहा था। जैसे ही धमाका हुआ, स्टूडियो में न्यूज पढ़ रही एंकर घबरा गई और भाग खड़ी हुई। कुछ ही सेकंड बाद चैनल का लाइव प्रसारण बंद हो गया और रिकॉर्डेड शो ऑन एयर कर दिया गया।

हमले से पहले दी गई थी चेतावनी

इजरायली सेना के हमले से करीब एक घंटा पहले ही उस इलाके को खाली करने की चेतावनी दी गई थी जहां ईरान का यह सरकारी टीवी स्टूडियो स्थित था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर देश पर हो रहे हमले की जानकारी दे रही थी, तभी तेज धमाके से स्टूडियो की स्क्रीन टूट गई और धूल का गुबार फैल गया। एंकर घबराकर कैमरे से हट गई और तुरंत बाद ब्रॉडकास्ट रुक गया।

इजरायली रक्षा मंत्री ने दिए थे संकेत

हमले से पहले इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बयान दिया था कि ईरान का “झूठ फैलाने और उकसाने वाला माउथपीस” अब खुद निशाने पर है। इस बयान को हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला ईरान के सरकारी न्यूज नेटवर्क IRINN के मुख्यालय पर किया गया।

तेहरान में बड़ा अलर्ट जारी

इजरायल ने हमले के तुरंत बाद तेहरान के मध्य इलाके में बड़े पैमाने पर निकासी अलर्ट जारी किया। इस इलाके में राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय, सरकारी प्रसारण केंद्र और तीन बड़े अस्पताल भी शामिल हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन के मुताबिक, इजरायल ने तेहरान के ऊपर हवाई नियंत्रण स्थापित कर लिया है और अब तक ईरान के 120 से अधिक मिसाइल लॉन्चर तबाह किए जा चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles