लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के मिर्जागंज में एक हकीम के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। देर रात की गई पुलिस रेड में 300 से अधिक असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए गए। इस छापेमारी से इलाके में सनसनी फैल गई।
हकीम चला रहा था असलहा फैक्टरी
मिर्जागंज निवासी 72 वर्षीय हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर पर मलिहाबाद व आसपास के थानों की संयुक्त फोर्स ने गुरुवार देर शाम छापा मारा। सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी घर के पास नहीं आने दिया गया। पुलिस को सलाउद्दीन के घर से 312, 315 बोर की बंदूकें, डीबीबीएल रायफल और पिस्टलें मिलीं। घर से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए जिन्हें 20 बोरों में भरकर पुलिस थाने लाई।
परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ
सलाउद्दीन के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक नॉर्वे में और दूसरी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। पहले सलाउद्दीन डाकघर के पास दवाखाना चलाता था। पुलिस को शक है कि वह अपने घर में ही असलहे बनाता था और इन्हें प्रदेश भर में सप्लाई करता था। पड़ोसियों के मुताबिक, उसके घर पर बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना रहता था।
पुलिस का बयान और अगली कार्रवाई
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया, “गुरुवार शाम असलहा फैक्टरी की सूचना मिलने पर छापा मारा गया। घर से बड़ी संख्या में हथियार, कारतूस और उपकरण बरामद हुए हैं। मकान मालिक सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”