-2 C
Innichen
Wednesday, March 12, 2025

बाराबंकी में भीषण हादसा: श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जा रही बस से टेंपो ट्रैवलर पीछे से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत, 6 घायल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी एक खराब बस से जा टकराया।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पिलर 21/7 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन और अयोध्या जा रही एक टूरिस्ट बस खराब हो गई थी, जिसे सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत किया जा रहा था। इसी दौरान, महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को यह खड़ी बस नजर नहीं आई और तेज रफ्तार में सीधी टक्कर हो गई।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई और शवों को निकालने में घंटों लग गए।
घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस का बयान

मौके पर पहुंचे बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया,
“श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर तेज़ रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है, और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।”

इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इस तरह का हादसा हुआ हो। इससे पहले भी तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण घातक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles