-2 C
Innichen
Saturday, March 15, 2025

नीलकंठ महादेव मंदिर बिन्नी मिल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होली मनाई गई

दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट बिन्नी मिल में होली का सफल आयोजन

दी कर्नाटक जाट समाज बेंगलुरु की ओर से नीलकंठ महादेव मंदिर में गुरुवार की शाम को होली का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं, बच्चों और गैर मंडल ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगी छतरियों एवं कलर पेपर से सुसज्जित डांडियों के साथ चंग की थाप पर पैरों में घुंघरू बांधकर गैर नृत्य किया।

इस अवसर पर दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपतलाल आकोदिया, सचिव रतनलाल भांभु, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, सहकोषाध्यक्ष जगदीश सारण, उपाध्यक्ष कालूराम भाना व दयाराम कलवानिया, सहसचिव सम्पत पुनिया, सलाहकार दिनेश बेरवाल, नौरतमल लुमरोड, तेजाराम गोदारा, खेल मंत्री तुलछाराम जानी, गोविंद, नरेंद्र, गैर मंडल सचिव पुनाराम बेनीवाल, गैर मंत्री माणक, पूर्व अध्यक्ष पोकरराम थारोल, पूर्व सचिव सोहनलाल पुनिया, मुकेश जाखड़, भंवरलाल पिचकिया, छोटूराम कुड़िया, जोगाराम थारोल, गोदाराम पुनिया, शेषाराम पुनिया, रामलाल गोदारा, गणेश भांभु, बाबूलाल भांभु, मोहनलाल चांगल, महेंद्र छाबा, मूलाराम लुमरोड, जस्साराम, माधुराम, ताजाराम, कालूराम, ओमप्रकाश, नारायण कासनियां, बुधाराम बेरवाल, भंवरलाल सारण एवं श्रवण सेवर इत्यादि मौजूद रहे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles