26.8 C
Bengaluru
Thursday, July 31, 2025

Mobile News

spot_img

बेंगलुरु से अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन गिरफ्तार, गुजरात ATS का बड़ा एक्शन

बेंगलुरु: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने कुछ दिन पहले चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। अब अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल से कथित रूप से जुड़ी पांचवीं आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। झारखंड की 30 वर्षीय शमा परवीन को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। वह पिछले पांच वर्षों से बेंगलुरु में रह रही थी और सोशल मीडिया के ज़रिए कथित तौर पर चरमपंथी कंटेंट फैला रही थी।

22 जुलाई को 4 की हुई थी गिरफ्तारी

परवीन की गिरफ्तारी 22 जुलाई को चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुई है। अहमदाबाद से मोहम्मद फरदीन, दिल्ली से मोहम्मद फैक, नोएडा से जीशान अली और गुजरात के अरावली जिले के मोडासा से सेफुल्लाह कुरैशी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। इन पर इंस्टाग्राम और फेसबुक के ज़रिए AQIS से संबंधित कट्टरपंथी कंटेंट के प्रचार का आरोप है।

डीएसपी परमार की टीम ने की कार्रवाई

गुजरात एटीएस की टीम ने डीएसपी वीरजीतसिंह परमार के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसियों और बेंगलुरु पुलिस की मदद से 29 जुलाई को शमा परवीन को गिरफ्तार किया। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से गुजरात पुलिस को ट्रांजिट वारंट मिल गया।

मोबाइल जांच में सामने आए लिंक

गुजरात एटीएस के अनुसार, परवीन के मोबाइल की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पूर्व आरोपियों से संबंधित इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स चला रही थी। उसने AQIS नेताओं के भाषण और लाहौर की लाल मस्जिद से जुड़े वीडियो अपलोड किए थे।

ULFA से जुड़े संपर्कों की जांच

परवीन की सोशल मीडिया गतिविधियों के ज़रिए यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) से जुड़े लोगों से संपर्क में होने की बात सामने आई है। उसके सोशल मीडिया हैंडल और ईमेल अकाउंट की जांच की जा रही है।

शल मीडिया अकाउंट्स से जुड़े सबूत

पिछले आरोपियों की जांच में ‘शरीयतयाशहादत’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया था। परवीन ने ‘strangers_nation02’, ‘Strangers Of The Nation’ और ‘Strangers Of The Nation 2’ जैसे अकाउंट्स से कंटेंट शेयर किया था। उसके भाई के साथ रहने और भाई के प्राइवेट कंपनी में काम करने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles