पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास पहुंचे खींवसर, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर भी रहे मौजूद
खींवसर (नागौर) राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के आवास पर मंगलवार को श्रद्धांजलि का भावपूर्ण माहौल रहा, जहां अनेक गणमान्य जनों ने पहुंचकर मंत्री जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रीति कुमारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी पाली, श्री चुन्नीलाल चाड़वास ने स्वर्गीय प्रीति कुमारी जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से निवेदन किया कि वह पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
परिवार की इस दुखद घड़ी में सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी के प्रति संवेदना जताई है। इस बीच, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त रही।