बाड़मेर: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में 125 सालों में पहली बार बाड़मेर के युवा ने छात्रसंघ अध्यक्ष बनकर इतिहास रचा है। हिंदू कॉलेज की स्थापना 1899 में हुई थी। इसके बाद अब पहली बार थार का युवा अध्यक्ष बना है। राजस्थान से पहले छात्र राहुल राजपुरोहित पुत्र भंवर सिंह निवासी चवा बाड़मेर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में अध्यक्ष बने। राहुल अभी हिंदू कॉलेज में हिंदी ऑनर्स के तृतीय वर्ष के छात्र है।
राहुल एक सामान्य मध्यम किसान परिवार से आते हैं। इनकी स्कूली शिक्षा बाड़मेर में मदर टेरेसा स्कूल से 2022 में संपन्न हुई। राहुल विद्यालय में मेधावी छात्र रहे और बारहवीं कक्षा में बाड़मेर में टॉपर भी रहे। उसके उपरांत सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। पारिवारिक पृष्ठभूमि में कोई भी सक्रिय राजनीति में कोई नहीं रहा लेकिन दादाजी से राजनीतिक समझ सीखने को मिली और अपने साथियों के संघर्ष की बदौलत छात्र राजनीति की शुरूआत की।