-2 C
Innichen
Saturday, November 16, 2024

गुजरात में 3500 करोड़ का ड्रग्स बरामद, ईरानी नागरिकों से 700 किलो मेथामफेटामाइन जब्त

5 / 100

गुजरात अंतर्गत पोरबंदर के समंदर में गुजरात ATS और NCB ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि टीम रात से ही समंदर के बीचो-बीच ऑपरेशन चल रहा था वही उक्त कार्रवाई में 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। जानकारी है कि उक्त ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी जहा IMBL की रडार पर आने के बाद ड्रग्स को पकड़ने में सफलता मिली है, एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के एटीएस द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र में करीब 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप पकड़ी गई। उक्त अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं।

ईरानी बोट से 700 किलो नशीला पदार्थ बरामद

एटीएस और एनसीबी की टीम ने बोट की जांच की तो उसमें करीब 700 किलो नशीले पदार्थ मिले। एजेंसियों ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और बोट में मौजूद 8 ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने नौसेना और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।

‘सागर मंथन-4’ अभियान में मिली सफलता

इसे लेकर एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर ‘सागर मंथन-4’ कोड नाम से यह अभियान शुरू किया गया। नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती उपकरणों को तैनात करके एक बोट की पहचान की और उसे रोक लिया। बताया जा रहा है कि यह बोट ईरान से भारत आ रहा था। अमित शाह ने जांच एजेंसियों को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए जांच एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथ जब्त किया। NCB, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में जांच एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को हार्दिक बधाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles