जबलपुर: जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होम्योपैथी डॉक्टर की कार ने 6 राहगीरों को टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार की रात जब यह हादसा हुआ, तो घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय आरोपी डॉक्टर संजय पटेल अपनी कार से कहीं जा रहे थे। एसबीआई चौराहे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे दूसरे वाहन से टकरा गई, जिसके बाद बेकाबू कार ने छह राहगीरों को टक्कर मारी। इस हादसे में रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव और मोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग कई फीट दूर जाकर गिरे।
गंभीर रूप से घायल मुन्नी बाई और रविशंकर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद एसबीआई चौक पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। आरोपी डॉक्टर की कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि डॉक्टर घटना के समय नशे में था या फिर कार में कोई तकनीकी खामी थी। इस घटना ने शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता और आक्रोश बढ़ा दिया है।