-2 C
Innichen
Friday, March 14, 2025

भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

बेंगलूरु। अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलूरु का वार्षिक महासम्मेलन समारोह एवं महाशिवरात्रि महोत्सव मागड़ी रोड माचोहल्ली स्थित जाट समाज भवन में सम्पन्न हुआ। भवन में भगवान शिव का दरबार सजाया गया। रात्रि जागरण में जीतू बंजारा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर देर रात तक झूमते रहे।

गुरुवार को शिव पूजन के बाद आमसभा में समाज विकास पर चर्चा हुई। मंदिर की वार्षिक पूजा-पाठ एवं अन्य गतिविधियों की बोलियों में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संस्था के सचिव रामनिवास ककड़ावा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष कानाराम भडियार ने समाज की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।

समाज के अध्यक्ष कालूराम लामरोड़, पूर्व अध्यक्ष हनुमानराम जणावा, रवि कालेर, थानाराम करेशिया, श्यामलाल भंवाल, समाज के पूर्व सचिव एवं आसरलाई के पूर्व सरपंच थानाराम ककड़ावा, उपाध्यक्ष तेजाराम ढ़ाडिया, सह-सचिव रामलाल चांगल एवं ट्रस्टी भीकाराम ढ़ाडीया, मांगीलाल नारदणियां, मुकेश गारू, मनमोहन सिंह धायल, मदनलाल खिचड़, राजूराम ढ़ाका, सूभास भाड़िया, राकेश नारदणियां एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

राजस्थान से पधारे बद्री प्रसाद ढ़ाका, डॉ. ओमप्रकाश चौधरी, मांगीलाल काणिया, भुण्डाराम रोज, राजेंद्र चांगल, पारस ककड़ावा भी इस पावन अवसर पर मौजूद रहे।

इस दौरान समाज के उत्थान एवं नए प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने जाट समाज की एकता और मजबूती के लिए नई योजनाओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष कालूराम लामरोड़ ने सभी समाज के भामाशाहों को धन्यवाद दिया और इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles