-2 C
Innichen
Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे मुंडारा: राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक जताया

बाली : पाली जिले के मुंडारा गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मंत्री ओटाराम देवासी के निवास पर पहुंचकर उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मंत्री ओटाराम देवासी (Otaram Devasi ) के साथ समय बिताया और दुख की इस घड़ी में अपने समर्थन का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि परिवार और समाज में माता की भूमिका हमेशा प्रेरणादायक होती है, और उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर कई स्थानीय नेता, गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बुधवार सुबह 11:51 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत साथ रहे। हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री जोराराम ने आगवानी की। सीएम शर्मा ने हेलीपैड पर मौजूद भाजपा पदा​धिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर विधि व संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल व मंत्री कुमावत ने सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बाली विधायक राणावत जयपुर से सीएम के साथ पहुंचे।




इसके बाद सीएम हेलीपैड (Helipad) से मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवास स्थान पहुचे। जहां पर राज्यमंत्री देवासी की माताजी दौली बाई के निधन पर शोकसभा में शामिल श्रद्धांजलि अर्पित की। वे यहां करीब 15 मिनट तक रुके। उसके बाद सीएम पुनःहेलीपैड के लिए निकल गए। राज्यमंत्री देवासी के घर से हेलीपैड करीब 1 किलोमीटर दूर था।

इस दौरान मुंडारा हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, जिला प्रमुख सिरोही अर्जुन पुरोहित, पाली जिला प्रमुख रश्मि सिंह, खेमराज देसाई राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा कार्यकारणी सदस्य, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी, नरेश ओझा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles