चढ़ावे की बोलियों में दिखा उत्साह बच्चों को संस्कारित करना सबकी जिम्मेदारी
बेंगलुरु: सीरवी समाज, महालक्ष्मी लेआउट ट्रस्ट की ओर से बडेर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के अंतर्गत माही महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आईमाता की आरती के साथ हुई। दो दिवसीय माही बीज महोत्सव के दूसरे दिन, शुक्रवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह
शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा बडेर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई।
संस्था के अध्यक्ष प्रतापराम गहलोत ने कहा कि बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनमें समाज के संस्कारों का बीजारोपण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सचिव जगदीश सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कोषाध्यक्ष पुखराज गहलोत ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
गुरुवार को बडेर में आयोजित जागरण में भजन गायक प्रकाशनाथ घेवरराम एंड पार्टी ने भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। विभिन्न बोलियों के लाभार्थियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सम्मान एवं विशिष्ट अतिथि
मुख्य अतिथि विधायक के. गोपालय एवं पूर्व उपमहापौर हेमलता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान से पधारे गणमान्य गणेशराम राठौड़, नेनाराम राठौड़, वेनाराम चोयल, जोराराम मुलेवा तथा संस्था के सदस्यगण उपाध्यक्ष ढगलाराम सोलंकी, सह-सचिव रतनलाल परिहार, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हरीश चोयल, गैर मंडल अध्यक्ष पुरणराम गहलोत, खेल मंत्री बाबूलाल पंवार और सलाहकार समिति के जीताराम हाबड़ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम का संचालन सचिव जगदीश सिंह राठौड़ ने किया।