हमीरपुर: एसडीएम लिखी कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड का बताया जा रहा है। जिसमें युवक बोनट पर पांच-पांच केक रखकर काट रहे हैं और गानों पर ठुमके लगा रहे हैं। प्रशासन ने अफसरों के लिए प्राइवेट वाहनों को किराए पर ले रखा है, जिनमें पीले नंबर की प्लेट लगी होती है।
अफसरों के कार से उतरते ही इन्हें चलाने वाले अपने निजी कार्यों में प्रयोग करना शुरू कर देते हैं। एक ऐसा ही एसडीएम लिखी और हूटर के साथ-साथ लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बर्थडे मनाते कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां लाल नीली बत्ती के साथ हूटर बजाकर एक नहीं बल्कि पांच केक काटते हुए युवक दिख रहे हैं। केक काटने के बाद युवकों का ग्रुप गाड़ी के बोनट में बैठकर फोटो भी खिंचवाता है।
बोलेरो पर चढ़कर कांटा केक:
इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में लगभग एक दर्जन लोग मौजूद दिखाई पड़ रहे हैं। जहां एक युवक बर्थडे केक के साथ बोलेरो के बोनट पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान एसडीएम लिखी गाड़ी पर नीली बत्ती स्ट्रोब लाइट बाकायदा चल रही है। रात के अंधेरे में बर्थडे केक काटकर जश्न मनाया जा रहा है।
सेल्फी लेते दिखा युवक:
वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो शूट करने के दौरान एक व्यक्ति सेल्फी लेता हुआ भी दिखाई पड़ रहा है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया पर भौकाल जमाने के उद्देश्य से एसडीएम लिखी गाड़ी का दुरुपयोग करते हुए बोनट पर बैठकर केक काटा गया है।
प्रशासन की हो रही किरकिरी:
प्रशासनिक अधिकारी का पद लिखा, नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशासन की खिंचाई हो रही है, लोगों का कहना है कि लोग सोशल मीडिया पर जल्दी फेमस होने के चक्कर में इस तरीके के हरकतें कर रहे हैं, जिससे लोग कानून के दायरे में आ जाते हैं।