बेंगलुरु: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न ने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र भौमिक लक्ष्मण की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल कर्नाटक को बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
बेटे की याद में टूटे पिता
भौमिक के पिता बीटी लक्ष्मण का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा – “मैं भी यहीं रहना चाहता हूं… मेरे भौमिक को छोड़कर अब कहां जाऊं।”
बीटी लक्ष्मण ने बताया कि उन्होंने बेटे के भविष्य के लिए जो जमीन खरीदी थी, आज उसी जमीन में उन्हें दफनाना पड़ा। लिंगायत हिंदू परंपरा के अनुसार, भौमिक का अंतिम संस्कार दफनाकर किया गया।
RCB का प्रशंसक था भौमिक
हासन जिले का निवासी भौमिक इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था और RCB का बड़ा प्रशंसक था। वह आईपीएल ट्रॉफी सेलिब्रेशन देखने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचा था। लेकिन जश्न की भीड़ में मची भगदड़ उसकी जिंदगी लील गई। यह खुशी का दिन अब उसके परिवार के लिए हमेशा का ग़म बन गया है।
सोशल मीडिया पर उमड़ा शोक
इस हादसे और बीटी लक्ष्मण के दर्दभरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया है। लोगों ने घटना के लिए आयोजकों और प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया। एक यूज़र ने लिखा – “जिस जमीन को उसने बेटे के भविष्य के लिए खरीदा था, उसी में उसे दफनाना पड़ा। यह असहनीय दर्द है।”
कई परिवारों को इस हादसे में अपनों को खोना पड़ा। लेकिन बीटी लक्ष्मण का यह दुःख पूरे समाज को झकझोर देने वाला है।